पातालपानी में होने वाला सीएम शिवराज का कार्यक्रम रद्द लेकिन मंत्री उषा ठाकुर का कोरोना पर बयान फिर सुर्खियों में…


कोरोना से बचाव के लिए टंट्या मामा का ताबीज़!


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। पातालपानी क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा टंट्या भील के सम्मान में आयोजित हो कार्यक्रम अब रद्द कर दिया गया है। बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के बाद आयोजन स्थल पर काफी व्यवस्थाएं नजर आ रही थी जिसके कारण अधिकारियों ने यह निर्णय लिया।

इससे पहले अधिकारियों ने इसी के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सूचना दी जहां से अनुमति मिलने के बाद ही यह निर्णय लिया गया। अब यह कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जहां इसका दायरा सीमित करने पर भी विचार किया जा रहा ह

पातालपानी में सभा स्थल पर कीचड़ के बीच खड़े अधिकारी

बुधवार सुबह इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा कलेक्टर मनीष सिंह और तमाम दूसरे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पातालपानी पहुंचे जहां बैठक व्यवस्था बेहद ही अव्यवस्थित नजर आई। बारिश के कारण यहां काफी कीचड़ हो चुका था ऐसे में सामान्य तौर पर आयोजन किया जाना मुश्किल साबित हो रहा था। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी अधिकारियों को परेशान किए हुए हैं।

प्रदेश में इंदौर जिला सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से ग्रसित रहा है ऐसे में यहां डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाना मुश्किल भरा साबित हो सकता था।

पातालपानी में आयोजन भले ही ना हो रहा हो लेकिन यहां व्यवस्थाओं में प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी। आदिवासी नायक टंट्या भील की शहादत स्थली माने जाने वाले इस पर्यटन क्षेत्र में उनकी एक नई प्रतिमा भी स्थापित की गई है। जिसका अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाना था। संभवत है कि मुख्यमंत्री वर्चुअल तौर पर इसका अनावरण करेंगे।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट उम्मीदवार को लेकर सरकार चिंतित है और तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रही है वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में आदिवासी मतदाताओं को लुभाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था।

महू की विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर से जब इस बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उनका जवाब बेहद दिलचस्प था। मंत्री ठाकुर ने कहा कि पातालपानी का आयोजन पूरी तरह सुरक्षित होगा टंट्या मामा की कृपा रहेगी।

 

मंत्री ठाकुर ने कहा कि लोग टंट्या मामा के ताबीज अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहनते हैं। ऐसे में पातालपानी में आने वाले लोगों पर भी उनकी कृपा रहेगी।

 

इस अभियान के तहत हो रहे कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुट रही है। 4 दिसंबर को महू विधानसभा के पर्यटन क्षेत्र पातालपानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बड़ा आयोजन कर रहे हैं। यहां डेढ़ लाख की संख्या में है आदिवासियों को बुलाया जा रहा है। इसके लिए आसपास के सभी जिला कलेक्टरों को भीड़ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस आयोजन की तैयारियों में इंदौर प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा था। जिला प्रशासन के अधिकारी रोजाना पातालपानी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं हालांकि बुधवार से शुरू हुई बारिश ने इस कार्यक्रम के लिए बन रहा माहौल कुछ बिगाड़ दिया। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी सरकार और इंदौर प्रशासन चिंतित है ऐसे में यह आयोजन कितना सुरक्षित होता इस पर भी सवाल उठ रहे थे।

महू की विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर से जब इस बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उनका जवाब बेहद दिलचस्प था। मंत्री ठाकुर ने कहा कि पातालपानी का आयोजन पूरी तरह सुरक्षित होगा टंट्या मामा की कृपा रहेगी। मंत्री ठाकुर ने कहा कि लोग टंट्या मामा के ताबीज अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहनते हैं। ऐसे में पातालपानी में आने वाले लोगों पर भी उनकी कृपा रहेगी।

पातालपानी आदिवासी नायक टंट्या भील का शहादत स्थल बताया जाता है। टंट्या भील को शोषित और वंचित तबकों का रॉबिनहुड भी कहा जाता है। 18 वीं सदी के अंत में टंट्या भील का प्रभाव काफी बड़ा था और अब भारतीय जनता पार्टी उनकी तरह सभी दूसरे आदिवासी नायकों को सम्मानित कर इस समुदाय के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।


Related





Exit mobile version