इंदौरः शाम 7 बजे CM शिवराज भी आकर बताएंगे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्त्व


सीएम इंदौर के पलासिया स्थित 56 दुकान पर पहुंचकर 7 बजे सायरन बजने के पहले पहुंचेंगे और लोगो को जागरूक करेंगे ताकि इंदौर में कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-cm-for-cm

इंदौर। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते केस ने न सिर्फ प्रशासन बल्कि प्रदेश की शिवराज सरकार के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। दरअसल, बिना लॉकडाउन लगाए एक ऐसे टास्क को पूरा करना है जो मास्क के सहारे ही लोगो के जीवन की नैय्या को पार लगाएगा।

इंदौर में एक दिन पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर मंगलवार सुबह 11 बजे सायरन बजाकर जन संकल्प अभियान के तहत कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने का फैसला लिया था।

इसी लिहाज से मंगलवार को इंदौर के राजबाड़ा समेत सभी प्रमुख चौराहों पर सायरन बजाकर लोगो को जागरूक किया गया। यहां लोगों के वाहन रोकने के साथ ही 2 मिनट का स्टॉप लिया और पुलिस व प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का संकल्प दिलाया। वहीं कई स्थानों पर मास्क वितरित भी किये गए।

मंगलवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट लोगों की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाते नजर आए तो दूसरी ओर विधायकों द्वारा मास्क पहनने के साथ ही वैक्सीन लगवाने की शपथ दिलवाई गई।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब सप्ताह में 7 दिन हर रोज सायरन बजाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने पर 400 रुपये का तो मास्क ठीक से नहीं लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार से इंदौर नगर निगम के सभी झोनल कार्यालय पर वैक्सीनेशन किया जाएगा ऐसे मे लोगों को वैक्सिनेशन कराकर कोरोना के खतरे से बचना चाहिए।

इतना ही नही उन्होंने ये भी बताया कि मंगलवार की शाम को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में कोरोना के हालातों की जानकारी लेने इंदौर पहुंच रहे है। सीएम इंदौर के पलासिया स्थित 56 दुकान पर पहुंचकर 7 बजे सायरन बजने के पहले पहुंचेंगे और लोगो को जागरूक करेंगे ताकि इंदौर में कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।


Related





Exit mobile version