इंदौर। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते केस ने न सिर्फ प्रशासन बल्कि प्रदेश की शिवराज सरकार के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। दरअसल, बिना लॉकडाउन लगाए एक ऐसे टास्क को पूरा करना है जो मास्क के सहारे ही लोगो के जीवन की नैय्या को पार लगाएगा।
इंदौर में एक दिन पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर मंगलवार सुबह 11 बजे सायरन बजाकर जन संकल्प अभियान के तहत कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने का फैसला लिया था।
इसी लिहाज से मंगलवार को इंदौर के राजबाड़ा समेत सभी प्रमुख चौराहों पर सायरन बजाकर लोगो को जागरूक किया गया। यहां लोगों के वाहन रोकने के साथ ही 2 मिनट का स्टॉप लिया और पुलिस व प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का संकल्प दिलाया। वहीं कई स्थानों पर मास्क वितरित भी किये गए।
#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क अभियान के तहत राजवाड़े पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह और आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने गोले बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया @hariips #IndoreFightsCorona #COVID19 #mask #coronavirus pic.twitter.com/w8OfADTd3P
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 23, 2021
मंगलवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट लोगों की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाते नजर आए तो दूसरी ओर विधायकों द्वारा मास्क पहनने के साथ ही वैक्सीन लगवाने की शपथ दिलवाई गई।
जल संसाधन मंत्री श्री @tulsi_silawat ने आज इंदौर में #सपना_संगीता_टाकीज के निकट चौक में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत मास्क का वितरण किया मंत्री ने खुद दुकानों के सामने #social_distancing के लिए गोल घेरे बनाए। @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/uXdakA4PoD
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) March 23, 2021
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब सप्ताह में 7 दिन हर रोज सायरन बजाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने पर 400 रुपये का तो मास्क ठीक से नहीं लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार से इंदौर नगर निगम के सभी झोनल कार्यालय पर वैक्सीनेशन किया जाएगा ऐसे मे लोगों को वैक्सिनेशन कराकर कोरोना के खतरे से बचना चाहिए।
#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क अभियान के तहत राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन और मास्क है बेहद जरूरी #IndoreFightsCorona #COVID19 #coronavirus #coronavaccination pic.twitter.com/p1lln5aeYA
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 23, 2021
इतना ही नही उन्होंने ये भी बताया कि मंगलवार की शाम को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में कोरोना के हालातों की जानकारी लेने इंदौर पहुंच रहे है। सीएम इंदौर के पलासिया स्थित 56 दुकान पर पहुंचकर 7 बजे सायरन बजने के पहले पहुंचेंगे और लोगो को जागरूक करेंगे ताकि इंदौर में कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।
आज सायंकाल 7 बजे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj 56 दुकान इंदौर में #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। @IndoreCollector श्री मनीष सिंह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/1YIgixTvkL
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) March 23, 2021