इंदौर। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए अब इंदौर जिला व पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन के प्रयासों को सफल करने में पुलिस और निगम का अमला भी सहभागी बन रहा है और इसी क्रम में इंदौर नगर निगम ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों पर नजर रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
इन कैमरों से न सिर्फ घूमने वालों को फोटो खींचा जाएगा बल्कि उनकी पूरा वीडियो भी बनाया जाएगा। इसके बाद उक्त व्यक्ति को अस्थायी जेल भेजा जाएगा।
कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से प्रशासन की नींद उड़ गई है। सारे प्रयास लगभग विफल होने लगे हैं। कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए अब जनता कर्फ्यू ही एकमात्र सहारा बचा है।
पुलिस प्रशासन ने कई चौराहों पर बेरीकेडिंग से आवाजाही रोकी है और पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। आने-जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही और इस दौरान बेवजह घूमने वालों को सबक भी सिखाया गया है।
इंदौर नगर निगम ने बुधवार को 32 प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे अस्थायी रुप से लगा दिए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग एसपी ऑफिस से की जा रही है।
कैमरों से फोटो खींचने और वीडियो शूटिंग में मदद करने के लिए 64 कर्मचारियों को जिम्मा सौंपा गया है। इन कर्मचारियों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
कैमरे से फोटो खींचने के बाद कुछ लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों के घर पर वारंट भेजा जाएगा। थाने से भी उपस्थित होने का नोटिस मिलेगा। कर्मचारियों द्वारा खींचे जाने वाले फोटो की रोजाना की जानकारी पुलिस अधीक्षकों को देना होगी।