इंदौर: दवा गोदाम में लगी आग से लाखों की वैक्‍सीन जलकर खाक, ब्लैक फंगस की वैक्सीन सुरक्षित


फिलहाल गोदाम में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस गोदाम में ब्लैक फ़ंगस वाली दवा व कई अन्य वैक्सीन रखी हुई थी। अग्निशमन दल के अधिकारियों के मुताबिक, आग से अधिकांश दवाइयां बचा ली गई हैं। यह राहत की बात है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
fire-in-drug-warehouse

इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एसआर कम्पाउंड में एक दवा गोदाम में रविवार की शाम भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये मूल्य के वैक्सीन के जलकर खाक होने की जानकारी सामने आ रही है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह दवा गोदाम भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिडेट की बताई जा रही है। दवा गोदान में आग लगने की खबर मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्‍कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हो पाई।

फिलहाल गोदाम में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस गोदाम में ब्लैक फ़ंगस वाली दवा व कई अन्य वैक्सीन रखी हुई थी। अग्निशमन दल के अधिकारियों के मुताबिक, आग से अधिकांश दवाइयां बचा ली गई हैं। यह राहत की बात है।

बताया जाता है कि गोदाम में दवाइयों के करीब एक हजार बॉक्‍स रखे हुए थे। पता चला है कि इस गोदाम में स्‍नैक बाइट के उपचार की दवाइयों के साथ कैंसर के उपचार में प्रयुक्‍त होने वाली दवाइयां भी रखी हुईं थीं।


Related





Exit mobile version