इंदौरः कंप्यूटर बाबा के करीबी गुंडे तोमर के छह मकान निगम ने किए जमींदोज


नगर निगम ने मूसाखेड़ी के पास इदरीश नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के सहयोगी रमेश तोमर के छह मकान और एक गार्डन के अवैध निर्माण को 2 घंटे की कार्रवाई में जमींदोज कर दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore jcb

इंदौर। इंदौर पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार को इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।

इस दौरान सबसे पहली कार्रवाई आजाद नगर में गुंडे रमेश तोमर के घर से शुरू हुई। नगर निगम ने मूसाखेड़ी के पास इदरीश नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के सहयोगी रमेश तोमर के छह मकान और एक गार्डन के अवैध निर्माण को 2 घंटे की कार्रवाई में जमींदोज कर दिया।

नगर निगम की उपायुक्त और रिमूवल विभाग की प्रभारी लता अग्रवाल ने बताया कि

यहां पांच मकान अवैध रूप से बनाए गए थे। एक मकान निर्माणाधीन था। वहीं एक गार्डन पर बने हुए शेड आदि को भी तोड़ा गया है। तोमर को नगर निगम ने पहले ही अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था। रमेश तोमर के यहां लगे हुए तीन मोबाइल टावरों को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में चार पोकलेन और चार जेसीबी को लगाया गया था।

भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच मौके पर कार्रवाई का किसी ने विरोध नहीं किया।



Related