शादी से दो दिन पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, अब रिश्तेदारों को आने से कर रहे हैं मना


महू तहसील के केशवपार्क निवासी एक परिवार में दो दिन बाद वैवाहिक कार्यक्रम होने वाला था। सभी तैयारी हो चुकी थी कि बुधवार को इसी परिवार के छह सदस्य एकसाथ कोरोना संक्रमित हो गए जिसमें दुल्हन भी शामिल है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow bride covid-19 positive

इंदौर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मांगलिक कार्यों पर कैसा असर हो रहा है, इसका एक उदाहरण महू तहसील में देखने को मिला है। महू तहसील के केशवपार्क निवासी एक परिवार में दो दिन बाद वैवाहिक कार्यक्रम होने वाला था। सभी तैयारी हो चुकी थी कि बुधवार को इसी परिवार के छह सदस्य एकसाथ कोरोना संक्रमित हो गए जिसमें दुल्हन भी शामिल है।

दूल्हा पक्ष ने सारी परिस्थितियों को देखते-समझते हुए वैवाहिक कार्यक्रम फिलहाल निरस्त कर दिया, वहीं दुल्हन के परिजन अब रिश्तेदारों को एक-एक करके फोन लगाकर आने से मना कर रहे हैं।

महू तहसील के केशवपार्क निवासी एक परिवार में 10 व 11 दिसंबर को पुत्री का विवाह होने वाला था। सारी तैयारी हो चुकी थी। निमंत्रण पत्र बंट गए थे और करीबी रिश्तेदार तक आना शुरू हो गए थे।

बारात शाजापुर जिले से आने वाली थी। विवाह के लिए मैरिज गार्डन सजा दिया गया था। हलवाई से लेकर अन्य आयोजन के लिए एडवांस तक दे दिया गया था।

घर में खुशी का माहौल था कि मंगलवार की शाम को पता चला कि जहां शादी की खुशियां मनाई जा रही थी वहां अब सन्नाटा पसरा है। परिजन अपने रिश्तेदारों को फोन कर कह रहे हैं कि शादी आगे बढ़ा दी गई है इसलिए फिलहाल आप अगली सूचना तक मत आना।

कारण था कि इस परिवार में एकसाथ छह सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए जिसमें दुल्हन तक शामिल है। लड़के वालों ने भी परिस्थिति को देखते हुए सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए।

चर्चा है कि इस कोरोना संक्रमण के कारण दुल्हन पक्ष को एडवांस व अन्य कार्यों पर खर्च किए गए करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

महू तहसील में यह पहला उदाहरण है कि दुल्हन शादी के अंतिम मौके पर कोरोना संक्रमण की शिकार हुई और विवाह कुछ समय के लिए निरस्त करना पड़ा।


Related





Exit mobile version