महू। अब तक तो विवाह में दूल्हा घोड़ी, हाथी और बग्घी पर बारात लेकर जाता था लेकिन ऐसा भी विवाह गत दिनों हुआ जब दुल्हा दुल्हन दोनों मोटर सायकिल पर सवार होकर मंडप में पहुंचे।
यही नहीं इनके साथ इनके बाराती, साथी और ढोलक वाले भी मोटर सायकिल पर सवार थे क्योंकि दूल्हा राइडर्स क्लब का सक्रिय सदस्य है जिसमें उसकी जीवनसाथी दुल्हन ने भी साथ दिया।
गत दिनों इंदौर में जगदीश चौहान नामक युवक का विवाह संपन्न हुआ। जगदीश की बारात एक अलग ही अंदाज में निकली जिसे देखने वालों ने जमकर तारीफ की।
जगदीश मोटर सायकिल चलाने का शौकीन है तथा राइडर्स क्लब का सदस्य होकर देश के अनेक हिस्सों की सैर कर चुका है। जगदीश का विवाह जान्हवी नामक कन्या से हुआ।
जगदीश ने अपने इस शौक को देखते हुए अपनी बारात घोड़ी, बग्घी, हाथी या कार में सवार होकर नहीं बल्कि मोटर सायकिल पर निकाली। इसमें उसका साथ जीवनसंगिनी जान्हवी ने भी दिया।
दूल्हा दुल्हन के साथ बाराती, दोस्त व ढोलक वाले भी मोटर सायकिल पर ही सवार हुए जिसमें महू राइडर्स क्लब, रिबेलियन क्लब व टीवीएस एओजी के बाइकर्स साथी भी शामिल हुए।
जगदीश की यह अजूबी बारात चर्चा का विषय बनी तथा देखने वालों ने भी खूब तारीफ की। मोटर सायकिल पर सवार साथी बारात को मंडप तक ले गए। बारात रोबर्ट चौराहे से बापट गार्डन तक नाचते गाते गई। इनका स्वागत भी मोटर सायकिल पर बैठे-बैठे किया गया।