छावनी परिषद की रमानी फैमिली को चेतावनी- सोमवार तक सामान हटाकर खाली कर दें रास्ता नहीं तो करेंगे सख्त कार्रवाई


भैया जी मार्ग पर बंगला नंबर 69 के रहवासी अरुणा रमानी व चंद्रिका रमानी का घरेलू सामान बोर्ड कर्मचारियों ने बंगला खाली कराने के उद्देश्य से सड़क पर रख दिया था।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow aruna rodrigs

महू (इंदौर)। रक्षा संपदा विभाग की कार्रवाई के बाद सड़क पर रखे सामान को हटाने के लिए छावनी परिषद का अमला 4 दिन बाद बैरंग वापस लौट आया। यह सामान अभी तक वैसे ही रखा हुआ है जिस कारण इस मार्ग का यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।

हालांकि, रमानी परिवार द्वारा मंगलवार तक सामान हटाने का आश्वासन देने के बावजूद भी छावनी परिषद ने उन्हें स्पष्ट तौर से कह दिया है कि सोमवार की सुबह तक पूरा सामान हटाकर रास्ता खोल दिया जाए अन्यथा इसके बाद छावनी परिषद सख्ती से कार्रवाई करेगा।

बता दें कि भैया जी मार्ग पर बंगला नंबर 69 के रहवासी अरुणा रमानी व चंद्रिका रमानी का घरेलू सामान बोर्ड कर्मचारियों ने बंगला खाली कराने के उद्देश्य से सड़क पर रख दिया था।

बुधवार 21 दिसंबर को रक्षा संपदा विभाग ने न्यायालय से निर्णय होने के बाद भैया जी मार्ग के बंगला नंबर 69 को अपने कब्जे में लेने के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू की थी जिसमें इस बंगले में रह रहे अरुणा रमानी व चंद्रिका रमानी के घर का सामान बाहर निकाल कर रख दिया था।

बुधवार की शाम को न्यायालय से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद यह कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी जिसके बाद से रमानी परिवार का कीमती व घरेलू सामान सड़क पर रखा हुआ है।

न्यायालय से स्थगन आदेश मिलने के बाद रमानी परिवार का कहना है कि न्यायालय का आदेश है, इस कारण जो सामान जहां रखा है वैसा ही रखा रहेगा। इस कारण यह मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गया।

उल्लेखनीय है कि मानपुर-पीथमपुर जाने वाली सभी उपनगरीय बसों के अलावा लंबी दूरी की निजी बसें भी इसी मार्ग से जाती हैं, लेकिन सामान सड़क पर रखा होने के कारण अब यह मार्ग पूरी तरह आवागमन के लिए बंद हो गया है।

शनिवार को छावनी परिषद का अमला रास्ता खुलवाने के उद्देश्य से सामान हटाने के लिए मौके पर गया, लेकिन रमानी परिवार द्वारा न्यायालय के आदेश की कॉपी दिखाने के बाद अमला कुछ दिन की मोहलत के बाद वापस लौट आया।

कहा जाता है कि न्यायालय ने 3 जनवरी तक के लिए स्टे ऑर्डर दिया है जिसके बाद ही निर्णय होने पर कार्रवाई होगी।

रमानी परिवार का कहना है कि इस कारण हम नहीं जा सकते जबकि मौके पर पहुंचे कर्मचारियों का कहना था कि रमानी ने कहा है कि 2 दिन बाद पूरा सामान स्वयं हटाकर रास्ता खोल देंगे।

इस संबंध में छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सतीश अग्रवाल ने कहा है कि

रमानी परिवार द्वारा मंगलवार तक सामान हटाने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन परिषद ने उन्हें स्पष्ट तौर से कह दिया है कि सोमवार की सुबह तक पूरा सामान हटाकर रास्ता खोल दिया जाए अन्यथा इसके बाद छावनी परिषद सख्ती से कार्रवाई करेगा। सामान हटाएगा और साथ ही चालानी कार्रवाई भी करेगा।


Related





Exit mobile version