धोख़ाधड़ी करने वाले इंदौर के BJP नेता पर एक और गंभीर आरोप


कपिल गोयल पर आरोप है कि उन्होंने एक रेस्टोरेंट कर्मचारी को धमकाया


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
इंदौर के नेता पर धोखाधड़ी का आरोप

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने बीजेपी नेता कपिल गोयल के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है। गोयल पर युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है। उस पर आरोप है कि उन्होंने एक क्लब और रेस्टोरेंट के एग्जीक्यूटिव हेड कुलदीप सिंह को धमकाया। पुलिस अब जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही कपिल गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

एमआईजी थाना प्रभारी (टीआई) सीबी सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की शिकायत पर कपिल गोयल और उनके सहयोगी चंद्रमूल चंदानी के खिलाफ धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कुलदीप ने शिकायत में कहा कि उनका खुद का एक रेस्टोरेंट है और 13 अगस्त को उन्होंने चंद्रमूल चंदानी के सीओडी क्लब में बतौर एग्जीक्यूटिव हेड नौकरी शुरू की थी। उनकी सैलरी 20,000 रुपए तय हुई थी, और अगले महीने चंद्रमूल ने सैलरी का भुगतान भी किया। लेकिन उसके बाद से सैलरी देने में आनाकानी शुरू हो गई।

जब कुलदीप ने अपनी सैलरी के लिए संपर्क किया, तो चंद्रमूल ने साफ कह दिया कि उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी और अगर ज्यादा बात करनी है तो लेबर कोर्ट जाने की धमकी दी। इसके बाद, चंद्रमूल ने कहा कि कपिल गोयल उनसे संपर्क करेंगे। कुछ समय बाद, कपिल ने कुलदीप को फोन किया। कुलदीप ने अपने दोस्तों सुरेंद्र अरोरा, सुखदीप पटेल और सोनू अहिरवार के सामने स्पीकर पर फोन उठाया, जिसमें चंद्रमूल भी कॉल पर मौजूद था। कपिल ने कुलदीप को धमकाते हुए कहा कि वे स्कीम नंबर-130 में आ जाएं। उन्होंने यह भी कहा, “आज का अखबार नहीं पढ़ा क्या?” और जान से मारने की धमकी दी।

कुलदीप ने जब कपिल से कहा कि वे उन्हें नहीं जानते और उनकी बात चंद्रमूल से हुई थी, तो कपिल गालियां देने लगा और सिख धर्म पर भी अपमानजनक टिप्पणी की। इसके बाद कुलदीप ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

पुलिस का है ये कहना
“कपिल गोयल ने होटल मालिक के विवाद में पीड़ित को धमकाया था। शिकायत मिलने पर हमने मामला दर्ज कर लिया है।”
 सीबी सिंह, टीआई एमआईजी

 इससे पहले क्या हुआ…

इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपिका गोयल के खिलाफ 420, 406 और 34 धाराओं में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह मामला एक व्यापारी जयेश व्यास की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिन्होंने आरोप लगाया कि कपिल गोयल ने प्रॉपर्टी सौदे के नाम पर उनसे 2 करोड़ रुपये की ठगी की।

यह शिकायत अप्रैल 2024 में इंदौर के पुलिस कमिश्नर को दी गई थी, जिसके बाद मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई। जांच के बाद दोनों को इस मामले में आरोपी बनाया गया। व्यापारी ने अपनी शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ पुलिस कमिश्नर को भी भेजी थी।

धोखाधड़ी की शुरुआत और लेन-देन

व्यापारी जयेश व्यास, जो नारायण बाग कॉलोनी के निवासी हैं और भाजपा से जुड़े हुए हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पहचान बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के माध्यम से कपिल गोयल से हुई थी। कपिल ने एक प्रॉपर्टी सौदे के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की थी और यह आश्वासन दिया था कि वह पैसे कुछ समय बाद लौटा देंगे।

इस सौदे में, व्यापारी जयेश ने 7 अगस्त 2023 को 1 करोड़ रुपये दिए थे और बाकी 1 करोड़ रुपये 28 अगस्त को। इसके बदले कपिल ने उन्हें चेक और स्टाम्प दिए थे। हालांकि, जब पैसे वापस करने का समय आया, तो कपिल आनाकानी करने लगे और रकम लौटाने से कतराने लगे।

कानूनी कार्रवाई और जांच

व्यापारी द्वारा की गई शिकायत और वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे के माध्यम से दिए गए साक्ष्यों के आधार पर, एमजी रोड पुलिस ने सोमवार रात को कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपिका गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि इस लेन-देन की पहली बातचीत बीजेपी के पार्टी कार्यालय में ही हुई थी। व्यापारी का कहना है कि यह सौदा पार्टी से जुड़े लोगों के बीच हुआ था, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पार्टी के भीतर यह विवाद बीजेपी की युवा शाखा के शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोपों को उजागर करता है।


Related





Exit mobile version