इंदौर। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर हालही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज तांडव अपने कमज़ोर प्रदर्शन के बावजूद भी चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसी के लिये इस फिल्म का विरोध भी हो रहा है।
अब इंदौर में भी फिल्म का विरोध सुनने को मिल रहा है। यहां भारतीय जनता पार्टी ने विरोध शुरू किया है। इंदौर में पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के पास इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वेबसीरीज़ में भगवान शिव और राम पर अमर्यादित टिप्पणी का विरोध सोमवार सुबह देखने को मिला। यहां तांडव के पोस्टर जलाकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध करने वाले अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता इस कथित अपमान पर खासे नाराज़ नज़र आए।
मोर्चा के राजेश शिरेड़कर ने बताया की हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी इन कलाकारों का आदि भी तीखा विरोध किया जाएगा। इस बारे में पुलिस से भी शिकायत करने जा रहे हैं।
फिल्म में दिखाए गए एक कॉमेडी सीन में भगवान राम शंकर का मजाक उड़ाने की बात कही जा रही है। इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने इस विरोध के दौरान फिल्म के पोस्टरों को पैरों से कुचला और देश के गद्दारों… जैसे नारे लगाए।
तांडव का विरोध लगातार तेज हो रहा है। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने केंद्रीय सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर पर बैन लगाने की मांग कर चुके हैं।
नौ एपिसोड वाली इस फिल्म में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, ग्रोवर, ज़ीशान अयूब, कृतिका कामरा, जतिन शर्मा, निहारिका कुंडू, सारा जेन डायस, डिनो मोरिया आदि कई शानदार कलाकार शामिल हैं।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। उनके साथ इस फिल्म को गौरव सोलंकी ने लिखा है। फिल्म का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। मीडिया पर दर्शकों मैं इसके बारे में नकारात्मक राय जाहिर की है विवादों के चलते फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है।