इंदौर पहुंचे यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पहलवानों के खिलाफ लगाए गए मुर्दाबाद के नारे


दिनकर की कविता सुनाई, मीडिया के सवाल पर कहा इस मामले का मीडिया ट्रायल मत कीजिए


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार दोपहर इंदौर पहुंचे। वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के तक्षशिला ऑडिटोरियम में करणी सेना के कार्यक्रम में आए थे। करणी सेना ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याण सिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। बृजभूषण शरण सिंह ने यहां खुद पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा रचित रश्मिरथी की पंक्तियां सुना दीं और कहा सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते। करणी सैनिक बृजभूषण के लिए पहले से ही माहौल बना रहे थे। उनके कार्यक्रम में पहुंचते ही सभी सिंह के लिए जिंदाबाद और उनपर आरोप लगाने वाले पहलवानों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरु कर दिए।

यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद को देखने के लिए करणी सेना ने काफी भीड़ जुटाई थी। कार्यक्रम के दौरान अपने उपर लगे आरोपों पर बात करते हुए कहा कि मेरे भाइयों आपने देखा होगा कि मैंने इसके बावजूद अपने चेहरे पर कभी शर्मिंदगी नहीं आने दी न ही कभी कोई कमजोरी नहीं आने दी और मैंने स्वयं पर किसी तरह से निराशा को नहीं छाने दिया। आज भी मैं अपना काम उसी मजबूती से कर रहा हूं।

भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोपों पर बात करते हुए कहा कि महान राष्ट्र कवि दिनकर जी ने एक लाइन लिखी थी, “सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज खोते, संकट का चरण न गहते हैं, जो आ पड़ता सब सहते हैं।” सिंह ने यहां कविता की कई लाइनें सुनाई।

कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े नेता भी पहुंचे थे। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  जयपाल सिंह चावड़ा ने तो बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़ डाले। उन्होंने कहा कि वे  खेल और खिलाड़ियों के लिए देवता हैं। करणी सेना प्रमुख भवानी सिंह कालवी भी यहां मौजूद रहे। उन्होंने कहा सिंह ने झूठ के खिलाफ दंगल लड़ा है। यह समाज के लिए गर्व की बात है। कालवी ने कहा कि मैंने खुद उनके घर जाकर देखा कि वे अपने लोगों के लिए कैसे ख्याल रखते हैं।

पत्रकारों के यौन शोषण के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि यह मामला कोर्ट में है और इसका मीडिया ट्रायल मत कीजिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन  मेरा चेहरा देखें क्या इस पर आरोप नजर आ रहे हैं।

 

 


Related





Exit mobile version