BJP MLA मालिनी गौड़ की सास, बेटे, बहू के साथ पोती भी कोरोना पॉजिटिव


मालिनी गौड़ की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन परिवार के अन्य सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद को होम आइसोट कर लिया है। मालिनी गौड़ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूरा परिवार घर पर ही रहकर समुचित इलाज करवा रहा है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
bjp-mla-malini-gaud

इंदौर। इंदौर की पूर्व मेयर और वर्तमान में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के परिवार में कई सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, अनुसार पूर्व महापौर गौड़ की 90 साल की सास सहित तीनों बेटे, दोनों बहू के अलावा चार साल की पोती भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है।

हालांकि, मालिनी गौड़ की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन परिवार के अन्य सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद को होम आइसोट कर लिया है। मालिनी गौड़ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूरा परिवार घर पर ही रहकर समुचित इलाज करवा रहा है।

बता दें कि विधायक मालिनी गौड़ भी खुद तकरीबन चार माह पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं।

दूसर तरफ, इंदौर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1693 नए मरीज मिले। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 से ऊपर आया है। शहर में कुल मरीज अब 84 हजार 290 हो गए हैं।

इतना ही नहीं, इंदौर में एक ही दिन में छह लोगों की मौत भी हुई है। इन्हें मिलाकर मरने वालों की संख्या 1023 पर पहुंच गई है जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है।

अब एक्टिव मरीज 10 हजार 351 हो गए हैं। बुधवार को कुल 9059 सैंपल की जांच हुई, जिनमें से 7348 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक ही दिन में 611 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए।

प्रशासन द्वारा जारी किए गए डाटा पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि रिकवरी रेट गिरता जा रहा है। बुधवार को रिकवरी दर यहां 86.5 फीसदी था जबकि मंगलवार को यह 87.5 फीसदी था।


Related





Exit mobile version