BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के लिए भेजे 1700 रेमडेसिविर इंजेक्शन


भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे इंदौर के लिए इसकी व्यवस्था की है और 1700 इंजेक्शन के वॉयल अपने दोस्तों की मदद से भिजवाए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
remdesivir-indore

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर से जुड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे इंदौर के लिए इसकी व्यवस्था की है और 1700 इंजेक्शन के वॉयल अपने दोस्तों की मदद से भिजवाए हैं।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय फिलहाल बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं और अपने शहर से दूर हैं। इसके बावजूद वह अपने शहर के हालात पर नजर रखे हुए हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिये बताया कि अपने दवा व्यावसायी मित्रों के जरिये इंदौर शहर के लिए यह इंजेक्शन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने ट्‍वीट में कहा कि इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए मैंने अपने दवा उद्योग से जुड़े मित्रों के द्वारा 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए रवाना करवाए हैं। ये इंजेक्शन कलेक्टर मनीष सिंह तक पहुंचाए जाएंगे। वहां से जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी कमी थी। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्योगपति मित्रों के जरिये ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराया था।

उनके अलावा कई अन्य लोगों ने आगे बढ़कर ऑक्सीजन जनरेटर मशीनें भी शहर के अस्पतालों को उपलब्ध कराई थी, जिसके जरिये गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी न हो।


Related





Exit mobile version