इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर से जुड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे इंदौर के लिए इसकी व्यवस्था की है और 1700 इंजेक्शन के वॉयल अपने दोस्तों की मदद से भिजवाए हैं।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय फिलहाल बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं और अपने शहर से दूर हैं। इसके बावजूद वह अपने शहर के हालात पर नजर रखे हुए हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिये बताया कि अपने दवा व्यावसायी मित्रों के जरिये इंदौर शहर के लिए यह इंजेक्शन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए मैंने अपने दवा उद्योग से जुड़े मित्रों के द्वारा 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए रवाना करवाए हैं। ये इंजेक्शन कलेक्टर मनीष सिंह तक पहुंचाए जाएंगे। वहां से जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे।
इंदौर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए मैंने अपने दवा उद्योग से जुड़े मित्रों के द्वारा 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए रवाना करवाए हैं। ये इंजेक्शन कलेक्टर श्री मनीष सिंह तक पहुँचाए जाएँगे। वहां से जरूरतमंदों को मिलेंगे।
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 19, 2021
गौरतलब है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी कमी थी। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्योगपति मित्रों के जरिये ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराया था।
उनके अलावा कई अन्य लोगों ने आगे बढ़कर ऑक्सीजन जनरेटर मशीनें भी शहर के अस्पतालों को उपलब्ध कराई थी, जिसके जरिये गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी न हो।