महू (इंदौर)। इंदौर के पास महू से देवास में माता दर्शन के लिए निकले तीन बाइक सवारों की बाइक इंदौर बायपास पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह से ग्राम पिपलिया मल्हार में मातम छाया रहा क्योंकि गुरुवार की रात को यहां के निवासी तीन युवक देवास माताजी के दर्शन के लिए गए थे जिनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई व एक चचेरा भाई शामिल हैं।
गुरुवार की रात को ग्राम पिपलिया मल्हार निवासी रितेश (35 साल) पिता जगमोहन यादव, रोहित (32 साल) पिता जगमोहन यादव तथा राजेश यादव (35 साल) नवरात्रि के अवसर पर देवास चामुंडा माता के दर्शन के लिए निकले थे।
इंदौर नगर में सलूड़िया थाना क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक खड़े खाली ट्रक में उनकी बाइक घुस गई क्योंकि वे उसे देख नहीं सके। बताया जाता है कि युवकों की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस कारण ट्रक से टकराते ही तीनों गंभीर रूप से घायल हुए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम वासियों के अनुसार मृतकों में रितेश और रोहित सगे भाई जबकि राजेश उनका चचेरा भाई है। परिजनों ने बताया कि युवक हमेशा ही नवरात्रि में माताजी के दर्शन के लिए जाते थे।
वे राजा वेटरनरी कॉलेज में काम करते थे। वर्तमान में रितेश और राजा वेटरनरी कॉलेज के डेरी फॉर्म इकाई में दैनिक वेतन भोगी के रूप में पदस्थ काम करते थे जबकि रोहित 3 साल पहले काम करता था जो अब छोड़ चुका था।
युवक मंडल परिवार के थे व सीधे सरल स्वभाव के माने जाते थे। वे फेसबुक सोशल मीडिया से नहीं जुड़े थे। इनकी मौत की खबर आते ही ग्राम पिपलिया मल्हार में मातम सा छाया रहा।
शुक्रवार की दोपहर तक इंदौर से पोस्टमार्टम होने के बाद इनके शव परिजनों को सौंप दिए गए जिन्होंने उनका अंतिम संस्कार किया।
लसूड़िया थाना टीआई संतोष दूधी ने बताया कि
घटना रात करीब साढ़े 11 बजे ओमेक्स-3 के सामने ब्रिज के पास हुई जिसमें महू की तरफ से बाइक से आ रहे तीन लोग ब्रिज के समीप लापरवाहीपूर्वक खड़े ट्रक में घुस गए। तीनों बेहोश होकर वहीं गिर गए। जानकारी मिलने पर एसआई आरएस दांडोतिया व बीट के जवान मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान रितेश (35 वर्ष) पुत्र जगमोहन यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू), रोहित (32 वर्ष) पुत्र जगमोहन यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू) और राजा (32 वर्ष) पुत्र राजेश यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू) के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, तीनों महू से रात में करीब सवा नौ बजे निकले थे। उन्होंने सुबह तक वापस आने की बात कही थी। दोनों सगे भाइयों के पिता की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। अब बस परिवार में मां ही रह गई है।
मृतक राजा का दूध का व्यापार है। वह रितेश और रोहित का अच्छा दोस्त भी था। राजा के पिता दिव्यांग हैं। परिवार में एक छोटी बहन है। परिवार के लोगों ने बताया कि दूध का काम करके राजा ही पूरे परिवार को चलाता था। जिस बाइक से हादसा हुआ वह रितेश और रोहित ने इसी साल ली थी।