भोपाल साइबर सेल का इंदौर में कई जगहों पर छापा, दो युवतियों समेत तीन गिरफ्तार


देर रात स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ शुरू हुई कार्यवाही में दो युवतियों सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिन्हें लेकर टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
bhopal-cyber-cell-raid-indore

इंदौर। इंदौर में भोपाल साइबर सेल ने देर रात एक दर्जन स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान साइबर सेल की टीम ने दो युवतियों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रों को एमबीए की डिग्री देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

इंदौर में देर रात भोपाल साइबर सेल की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापे मारे। छापे की खबर लगते ही अधिकतर ठग फरार हो गए। सिर्फ दो युवती और एक युवक पुलिस के हाथ लगे।

देर रात स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ शुरू हुई कार्यवाही में दो युवतियों सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिन्हें लेकर टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई।

भोपाल ले जाकर साइबर सेल की टीम आरोपियों से कड़ी पूछताछ करेगी। पूरा मामला देशभर में चर्चित एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने और डिग्री बनाने के नाम पर हुई सिलसिलेवार ठगी से जुड़ा है।

इस मामले में आरोपियों ने लोगो से करोड़ो रुपये लेकर एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी की थी। आरोपियों ने ये पैसा अलग-अलग खातो में ऑनलाइन जमा कराया था जिनमें कुछ बैंक खाते इंदौर से पकड़ाई युवतियों के बताए जा रहे हैं।


Related





Exit mobile version