पुलिस चौकी पर पत्थरबाजी करने वाले जयस के सदस्य नहीं उपद्रवी थे – भीम सिंह गिरवाल

अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
bhim singh girwal jays

महू (इंदौर)। डोंगरगांव पुलिस चौकी में बीते दिन जो घटना हुई है उसका हमारे संगठन या सदस्यों से कोई संबंध नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया और वनाधिकार जय संगठन को बदनाम करने की कोशिश की है।

यह बात डोंगरगांव पुलिस चौकी में गुरुवार की सुबह वनाधिकार जय संगठन के जिला अध्यक्ष भीम सिंह गिरवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

गिरवाल ने कहा कि बुधवार की रात को डोंगरगांव पुलिस चौकी में हम लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और पुलिस प्रशासन ने उस आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया था।

हम युवती के शव को लेकर जा रहे थे, लेकिन इस दौरान कुछ असमाजिक तत्व इस भीड़ में शामिल हो गए थे और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर माहौल को खराब कर दिया तथा संगठन को बदनाम करने की कोशिश की।

गिरवाल ने कहा कि हम भी अपने प्रयासों से प्रदर्शन में जो असामाजिक तत्व शामिल हुए थे और ऐसी वारदात को अंजाम दिया था, उनकी पहचान कर रहे हैं तथा जो भी वीडियो हमें उपलब्ध होंगे, वे पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा देंगे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भगवंत बिर्दे से चर्चा हो गई है तथा हम पुलिस कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उनसे चर्चा के दौरान हमारी कुछ शंका थी, जो उन्होंने दूर कर दी है।


Related





Exit mobile version