भारत जोड़ो यात्राः कांग्रेसी नेताओं ने देखी सभास्थल व विश्राम स्थल की व्यवस्थाएं, मंच की ऊंचाई करवाई कम


राजू समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने तकरीबन 2 घंटे तक सभास्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा नेताओं से बातचीत की। उन्होंने महू में भारत जोड़ो यात्रा के रात्रि विश्राम स्थल दशहरा मैदान का निरीक्षण भी किया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
antar singh darbar bharat jodo yatra

महू (इंदौर)। राहुल गांधी के सबसे करीबी माने जाने वाले कांग्रेसी नेता के. राजू ने गुरुवार को राहुल गांधी की सभा स्थल तथा रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

राहुल गांधी की सभा के लिए पहले 8 फीट ऊंचा मंच बन रहा था, लेकिन के. राजू ने इसकी ऊंचाई कम करवा कर 6 फीट करवा दी। इसके साथ ही मंच की लंबाई व चौड़ाई 64 फीट बाय 34 फीट रखने के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा के. राजू ने मंच के पीछे की ओर के तरफ माल रोड, प्रॉब्लम रोड व डीएसओ क्लब रोड को पूरी तरह खाली रखने के भी निर्देश दिए हैं।

राजू समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने तकरीबन 2 घंटे तक यहां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा नेताओं से बातचीत की। उन्होंने महू में भारत जोड़ो यात्रा के रात्रि विश्राम स्थल दशहरा मैदान का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान उन्होंने आसपास की सड़कों पर लंबे-लंबे व बड़े झाड़ों को हटवाने का निर्देश भी दिया। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महू में आठ सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंतर सिंह दरबार ने महू में भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर देशगांव से बातचीत में बताया कि मंच पर राहुल गांधी के साथ कौन-कौन मौजूद रहेगा इसकी अभी कोई जानकारी व सूची तैयार नहीं हुई है।



Related