अरबिंदो अस्पताल ने लगाया बोर्ड- ऑक्सीजन और दवाई की कमी के कारण मरीज भर्ती नहीं कर पाएंगे


अरबिंदो अस्पताल परिसर में ऑक्‍सीजन व जीवन रक्षक आपूर्ति की कमी का हवाला देते हुए नए मरीजों की एंट्री पर रोक लगाने का बोर्ड लगाया गया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
aurbindo-hospital-notice

इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अरविंदो अस्पताल ने बुधवार से नए मरीजों की एंट्री बंद कर दी है।

अरबिंदो अस्पताल परिसर में ऑक्‍सीजन व जीवन रक्षक आपूर्ति की कमी का हवाला देते हुए नए मरीजों की एंट्री पर रोक लगाने का बोर्ड लगाया गया है।

इस कारण बुधवार को इलाज की उम्मीद लिए अरबिंदो अस्पताल पहुंचे कई मरीजों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। फिलहाल अस्पताल में 1300 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं और ऑक्‍सीजन की खपत भी ज्यादा बढ़ गई है।

बता दें कि ऑक्‍सीजन लाइनों पर बढ़ते दवाब को देखते हुए प्रशासन ने भी अस्पताल प्रबंधन को ऑक्‍सीजन की खपत कम करने के लिए कहा था। इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने नए मरीज भर्ती नहीं करने का फैसला लिया है।

इस बीच अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दो दिन बाद स्थिति सामान्य होने पर फिर से मरीजों की भर्ती शुरू हो सकती है।

अरबिंदो अस्पताल के ऑक्‍सीजन प्लांट व लाइन को 1200 मरीजों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इतने मरीज पहली लहर में भी भर्ती रहते थे, लेकिन उनमें से 20 प्रतिशत को ही ऑक्‍सीजन की जरूरत होती थी।

इस बार 60 से 70 प्रतिशत मरीजों को ऑक्‍सीजन लग रही है। इस कारण ऑक्‍सीजन प्रवाह करने वाली लाइनों पर लोड बढ़ गया है। भोपाल के एक अस्पताल में हुए हादसे से सबक लेकर भी यह कदम उठाया गया है।

ऑक्‍सीजन की खपत पहले 24 टन थी। हमने 80 कर्मचारियों का स्टाफ सिर्फ ऑक्‍सीजन कंट्रोल करने के लिए लगाया है। अब 18 तक खपत हो रही है। अभी नए मरीज भर्ती नहीं कर रहे हैं।

– डॉ. विनोद भंडारी, चेयरमैन, सेम्स



Related