सेना का ‘जय जवान, जय विज्ञान’ इवेंट: महू में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने की कोशिश


महू में सेना द्वारा आयोजित “जय जवान, जय विज्ञान” इवेंट में 15 सैनिकों और अग्रणी विज्ञान शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय नवाचारों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महू में एक इनोवेशन इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की जाएगी, जो विद्यार्थियों को नवाचार और तकनीकी क्षेत्र में प्रोत्साहित करेगा।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

भारतीय सेना द्वारा वर्ष 2024 को “टेक्नोलॉजी समावेश वर्ष” के रूप में मनाने के तहत एक विशेष आयोजन “जय जवान, जय विज्ञान” इन्नोवेशन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार द्वारा 15 सैनिकों को उनके उत्कृष्ट इन्नोवेशन के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह स्टेशन हेडक्वार्टर के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, जिसमें सैनिकों द्वारा हथियारों, उपकरणों, मोटर वाहनों, साइबर वारफेयर, ड्रोन तकनीक और ड्रोन डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में किए गए नवाचारों को पहचान मिलेगी।

 

पूर्व सैनिक संगठन के चेयरमैन अवधेश गुप्ता ने जानकारी दी कि इस समारोह में उन अग्रणी स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विज्ञान आधारित नवाचारों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समारोह के दौरान कुछ चुनिंदा नवाचारों की विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की जाएगी, जिससे युवाओं और शिक्षण संस्थानों में विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि बढ़ेगी।

 

इस आयोजन के सहयोगी, पूर्व सैनिक संगठन के कैप्टन जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 6 सितंबर, शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे स्थानीय कैंट बोर्ड गर्ल्स स्कूल में आयोजित होगा।

 

महू में बनेगा इनोवेशन इनक्यूबेशन सेंटर

इस इवेंट के दौरान महू के विद्यार्थियों के लिए एक और बड़ी घोषणा की गई है। पूर्व सैनिक संगठन के युवा एवं रोजगार प्रकोष्ठ के संतोष पाल, जो कि पाथ इंडिया में ट्रेनिंग हेड हैं, ने बताया कि महू में जल्द ही एक इनोवेशन इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर को महू के सभी स्कूल और कॉलेजों के सहयोग से संचालित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में प्रोत्साहित और प्रशिक्षित किया जाएगा।

 

इस सेंटर की स्थापना की योजना पर चर्चा करते हुए, नवाचार के क्षेत्र में 23 पुरस्कार जीत चुके श्री अकादमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने बताया कि यह सेंटर महू के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों के प्रयोग और नवाचार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे।

 

महू में आयोजित होने वाले इस विशेष आयोजन से सेना के इनोवेशन प्रयासों को एक नई दिशा मिलेगी, जो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश की प्रगति को और आगे बढ़ाएंगे।



Related