इंदौर। महू छावनी के सैन्य संस्थान आर्मी वॉर काॅलेज की सालाना नौकायान प्रतियोगिता सेलिंग रिगाटा का रविवार को समापन हुआ। हर साल की तरह इसे महू के बेरछा की सैन्य झील में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कई सैन्य टीमों ने हिस्सा लिया।
बेरछा की लहरों पर हवा के ज़ोर से दौड़ती नावों को देखने का रोमांच कुछ अलग ही था। इस खेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और दर्शक मौजूद रहे।
इस बार सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता में आर्मी वॉर कॉलेज, एमसीटीई, इंफैंट्री स्कूल, मध्य कमान, माउंटेन डिवीजन, उत्तर भारत एरिया तथा मध्य भारत एरिया की टीमों सहित कुल सत्रह ने भाग लिया।
यह टीमें पूरे जोश के साथ मुकाबला कर रहीं थीं। इस आयोजन में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें सिंगल कायकिंग, डबल कायकिंग, सेलिंग रहे।
रविवार की फाइनल रेस को हरी झंडी एमसीटीई के कमांडेंट ले.ज. एम यू नायर ने दिखाई। यहां ले.ज. श्रीनिवासन भी मौजूद थे।
इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल में रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर आर्मी वॉर कॉलेज और तीसरे स्थान पर एमसीटीई की टीम रही। सभी को ले.ज. वीएस श्रीनिवास ने पुरस्कार प्रदान किए।
इनमें सेलिंग चैंपियनशिप में आर्मी वॉर कॉलेज के कर्नल ऋषि कुमार विजेता रहे और कर्नल राहुल सांगवान यहां दूसरे नंबर पर रहे। वहीं अफसरों की कायकिंग रेस में एमसीटीई के ले. मुकेश कुमार जीते वहीं एमसीटीई की सीटीडब्लयू के जीसी निशांत रनरअप रहे।
अफसरों की कायकिंग डबल्स में सीटीडबल्यू (एमसीटीई) के जीसी एस. तिवारी और जीसी हरिओम यादव विजेता रहे। वहीं सीटीडब्ल्यू के ही जीसी अमन गुप्ता और जीसी अमन सहवाग रनरअप रहे। वहीं कायकिंग ट्रॉफी आर्मी वॉर कॉलेज ने जीती।
इसके साथ ही जूनियर अधिकारियों और सिपाहियों के लिए कायकिंग प्रतियोगिता में सिंगल्स में वॉर कॉलेज के राईफल मैन दीपक करकी विजेता रहे और वॉर कॉलेज के ही लांस नायक वेद प्रकाश रनर अप रहे।
कायकिंग डबल्स में वॉर कॉलेज के राईफल मैन सचिन तवांग और विवेक थापा विजेता रहे तथा राईफलमैन अनीष राणा और राईफल मैन विवेक रनर अप रहे।