सेना प्रमुख जनरल नरवणे पहुंचे महू, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लिया जायज़ा


गोल्डन जुबली कार्यक्रम के दौरान जनरल नरवणे ने आर्मी वॉर कॉलेज की ईबुक भी लॉन्च की  और यहां की ट्रॉफी का लोकार्पण किया गया।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू छावनी के सैन्य संस्थान आर्मी वॉर कॉलेज (AWC) की पचासवीं वर्षगांठ पर हो रहे गोल्डन जुबली समारोह में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी पहुंचे। सेनाध्यक्ष ने यहां कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और यहां के प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से बातचीत की।

गोल्डन जुबली कार्यक्रम के दौरान जनरल नरवणे ने आर्मी वॉर कॉलेज की ईबुक भी लॉन्च की  और यहां की ट्रॉफी का लोकार्पण किया गया।

सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने मिलेट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) का दौरा भी किया। उन्होंने यहां चल रहे कई प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों का जायज़ा लिया।  एमसीटीई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कम्युनिकेशंस, डेटा एनालिटिक्स और क्रिप्टोग्राफी के डोमेन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सेनाध्यक्ष ने यहां गन बैरल इंस्पेक्शन सिस्टम को विशेष तौर पर देखा। यह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारित  एक उपकरण है। जो युद्धभूमि में सेना के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

इसके अलावा सेनाध्यक्ष ने एमसीटीई में आयोजित किए जा रहे साइबर वॉर एक्सरसाईज़ का भी दौरा किया, जहां भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों और सिपाहियों को साइबर युद्ध की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।


Related





Exit mobile version