इंदौर। गगन मलिक फाउंडेशन के बैनर तले मध्यप्रदेश की प्राचीन बौद्ध गुफाओं-स्तूपों के संरक्षण और विश्व पटल पर बौद्ध स्तूपों के प्रचार-प्रसार हेतु फिल्म अभिनेता गगन मलिक द्वारा थाइलैंड में 26 अगस्त यानी शुक्रवार को एमपी की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर को प्रार्थना पत्र सौंपा गया।
गगन मलिक फाउंडेशन सदस्यता अभियान के भारत राष्ट्र प्रमुख मोहन राव वाकोड़े ने यह जानकारी दी। मोहन राव वाकोड़े ने बताया कि थाइलैंड में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत के सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को थाइलैंड दूतावास ने पत्र लिखकर पर्यटन विभाग को आमंत्रित किया था।
इसके साथ ही उनसे यह जानकारी मांगी गई थी कि आपके राज्य में कितने प्राचीन बौद्ध स्तूप हैं। इन स्तूपों की जानकारी के स्टॉल आयोजन स्थल पर लगाए गए जिनसे लोगों को पता चल सके कि किस राज्य में कितने प्राचीन बौद्ध स्थल हैं।
गगन मलिक फाउंडेशन की पहल पर यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतिम दिन 28 अगस्त को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस होगी और बुद्ध देशों तथा भारत के विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के एमओयू साइन होंगे जिससे आने वाले समय बुद्ध देशों से आने वाले श्रद्धालु इन प्राचीन बौद्ध स्तूपों के भी दर्शन कर सकेंगे।
अभी तक यह श्रद्धालु लुंबिनी (नेपाल), बौद्धगया, सारनाथ, कपिलवस्तु के दर्शन कर लौट जाते थे। अब यह श्रद्धालु मध्यप्रदेश के प्राचीन बौद्ध स्तूपों व बौद्ध गुफाओं के दर्शन कर सकेंगे जिससे राज्य को राजस्व प्राप्त होगा तथा इन प्राचीन बौद्ध विरासतों की अच्छी देखभाल होगी।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मध्यप्रदेश की पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर थाईलैंड गई हैं, जहां उन्हें यह प्रार्थना पत्र सौंपा गया।