महू में मनाया जाता है गोवंश के लिए अन्नकूट, प्रदेश भर में यहीं होता है यह अनूठा आयोजन


प्रदेश की अन्य गौशालाओं में गायों के लिए छप्पन भोग लगाया जाता है, लेकिन अन्नकूट कहीं नहीं कराया जाता। समिति द्वारा इस महोत्सव का लगातार चौथा प्रयास है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow cow annakoot

महू (इंदौर)। महू तहसील की सबसे बड़ी राधा कृष्ण गौशाला में शुक्रवार को गोवंश के लिए अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश भर में यह सबसे अनूठा आयोजन होता है।

लगातार चार सालों से राधा कृष्ण गौशाला समिति द्वारा गोवंश के लिए अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें गोवंश के लिए हरी सब्जी, गाजर, मटर, जलेबी, समोसे व दलिया आदि का भोजन कराया जाता है।

राधा कृष्ण गौशाला समिति के राधेश्याम यादव तथा ओम प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि शुक्रवार को गौशाला परिसर में गोवंश के लिए अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस महोत्सव में बड़ी संख्या में महू शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दानदाताओं व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। गोवंश के लिए होने वाला यह अन्नकूट महोत्सव प्रदेश भर में सबसे अनूठा व एकमात्र है।

प्रदेश की अन्य गौशालाओं में गायों के लिए छप्पन भोग लगाया जाता है, लेकिन अन्नकूट कहीं नहीं कराया जाता। समिति द्वारा इस महोत्सव का लगातार चौथा प्रयास है।

राधा कृष्ण गौशाला में वर्तमान में 500 गोवंश हैं जिनके लिए पुड़ी, गुड़, हरी सब्जी, समोसे, दलिया आदि की व्यवस्था की गई थी। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव में गोवंश के लिए डेढ़ क्विंटल आटे की पुड़ी, 3 क्विंटल दलिया, 4 क्विंटल गुड़, 5 क्विंटल मटर, 4 क्विंटल मेथी साग, 4 क्विंटल पालक साग, 5 क्विंटल गाजर, 10 क्विंटल हरा चना के अलावा डेढ़ हजार समोसे तथा 30 किलो मैदे की जलेबी बनाई गई थी।

समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में यहां 500 गोवंश हैं जिनके लिए अब यह परिसर छोटा पड़ने लगा है। अब इनके लिए परिसर के ही पीछे की ओर एक नई गौशाला भी बनाई जा रही है जिस पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे।

गोवंश के लिए प्रदेश का सबसे अनूठा अन्नकूट महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी तथा आम नागरिकों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता की। यहां मौजूद हर आम नागरिक अपने हाथों से गोवंश को भोजन कराता नजर आया।

राधा कृष्ण गौशाला समिति द्वारा शुक्रवार को गौशाला परिसर में आयोजित गोवंश के लिए अन्नकूट महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस मौके पर समिति के राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश माहेश्वरी, छावनी परिषद के सीईओ डॉ. राजेंद्र जगताप, सतीश अग्रवाल, कपिल शर्मा, मनीष अग्रवाल, मुकेश शर्मा, पूर्व न्यायाधीश उमेश चंद्र माहेश्वरी, शेखर बुंदेला, निर्मला यादव, राजेंद्र हर्शवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं के नागरिक सदस्य व आम नागरिक मौजूद थे।


Related





Exit mobile version