हिरासत में बंदी की मौत के बाद आदिवासियों का थाने पर हंगामा


थाने पर बड़ी संख्या में जुटे आदिवासी, पुलिस पर परिजनों ने लगाए आरोप


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। महू तहसील की मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक बंदी की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। पुलिस ने एक रोज पहले ही अर्जुन सिंगारे नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया था और शनिवार को उसकी संदिग्ध मौत हो गई। उसके बाद से ही थाना परिसर में अर्जुन के परिजनों आदिवासी समाज के लोगों का हंगामा जारी है। यहां आसपास के पांच थानों का पुलिस बल लगाया गया है।

 

मामले की न्यायिक जांच भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले  एसआई  कमल उइके, एएसआई देवेश वर्मा तथा निर्भय सिंह और आरक्षक गजराज एवं सोनवीर को सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्नीस वर्षीय मृतक बंदी अर्जुन पिता देवकरण सिंगारे को पुलिस ने गुरुवार को ही पकड़ा था। उसको उस पर मानपुर के एक व्यापारी से फिरौती मांगने का आरोप था। अर्जुन के पास से पुलिस ने चोरी को की मोटरसाइकिलें भी जब्त की थी।

मौत के बाद अर्जुन के परिजनों और समाज के लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। परिजनों ने बताया कि अर्जुन की तबीयत बिल्कुल ठीक थी लेकिन पुलिस की प्रताड़ना से उसकी जान गई है। समाज जनों ने मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक हिरासत में आरोपी की तबीयत बिगड़ने लगी इस दौरान उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद अर्जुन के शव का पोस्टमार्टम एम वाय अस्पताल में करवाया गया।

एसपी ग्रामीण भगवत सिंह विरदे ने बताया की कैदी की मौत की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है शुरुआत में लापरवाही को देखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है और उनसे कहा गया है कि वह अपने निलंबन के महू पुलिस लाइन दौरान मुख्यालय ना छोड़े।

 


Related





Exit mobile version