इंदौर। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली पिछले दिनों उज्जैन में थे। जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में जा कर पूजा की।
इसी दौरान अनुष्का शर्मा महू भी गईं और उन्होंने यहां काफी समय गुजारा। इस दौरान अनुष्का एक घर में भी गई जहां अब कोई और परिवार रहता था लेकिन कभी यहां भी अपने पिता के साथ रहा करती थीं। अनुष्का ने खुद इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि उनके साथ उनके पति विराट कोहली भी थे या नहीं।
अनुष्का के इस वीडियो में वे आर्मी पब्लिक स्कूल और स्वर्ग मंदिर परिसर के पास बने सैनिक क्वार्टरों के पास गईं। वे यहां कहती नजर आ रही हैं क्या उनकी पुरानी दोस्त यहां रहा करती थी जिसे वे अभी भी काफी याद करती हैं। अनुष्का गोल्फ व्यू स्विमिंग पूल भी गईं। उन्होंने लिखा कि इसी जगह पर वे सबसे पहले तैरना सीखी थीं। उन्होंने अपने भाई की शरारतें भी यहां याद की।
दरअसल अनुष्का शर्मा बचपन में महू में रही है जहां उनके सैन्य अफसर पिता की तैनाती थी। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वे महू आना चाहती हैं और जब उन्हें मौका मिलेगा वेज जरूर ऐसा करेंगी।
नई दुनिया के लिए साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था “इस शहर में मैं भले पहली बार आई हूं। लेकिन इस प्रदेश से मेरा पुराना नाता है। मेरे बचपन के अहम दिन महू (इंदौर) में बीते हैं। जहां मैंने जूनियर क्लास की पढ़ाई की। इसीलिए भोपाल आकर मुझे शहर बिल्कुल नया नहीं लगा। मुझे खुशी है कि यहां के लोग बेहद सुलझे और शूटिंग फ्रेंडली हैं। मैंने शहर की खुबसूरती देखी जो मेरे मन को भा गई। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं शहर घूमने जरूर आऊंगी।” जाहिर है अनुष्का ने खुद से किया हुआ अपना यह वादा निभाया और वह अपनी बचपन की शहर को घूमने आईं। उन्होंने अपने इस वीडियो में कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।