ढ़ाई करोड़ रुपये की बिजली बिल माफ़ी के प्रमाणपत्र वितरित, मंत्री सिलावट ने बताया बड़ी राहत


लाभांवित उपभोक्ताओं को जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने प्रमाण-पत्र वितरित किए, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर भी रहे मौजूद


DeshGaon
इन्दौर Published On :
कार्यक्रम में प्रमाणपत्र वितरित करते मंत्री तुलसी सिलावट


इंदौर। कोरोना काल में बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को दिये गए बिलों के बाद लोग परेशान थे। नागरिकों की शिकायतों के बाद इन बिलों को सरकार ने माफ कर दिया है। इस कदम से लोगों को काफी राहत मिली है।

यह कहना था प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का। वे इंदौर जिले में मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र चंद्रावती गंज में पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोगों को बिजली बिल की माफी के प्रमाणपत्र वितरित किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांवेर विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर कर रहे थे। मंत्री सिलावट ने कार्यक्रम में अजनोद, चंद्रावतीगंज तथा पालिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि इस क्षेत्र के कुल पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 58 लाख रूपए के बिजली बिल माफी के प्रमाणपत्र दिए गए हैं।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सांवेर के प्रत्येक बिजली केंद्र पर हजारों उपभोक्ताओं को कोरोना काल के लंबित बिलों से राहत दी गई है। मंत्री सिलावट सरकार के इस निर्णय की काफी तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि यह सरकार का गरीबों एवं निम्नवर्ग को संबल देने की भावना का सबसे बड़ा सबूत है। पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास एवं सभी की कठिनाइयों के समाधान व सौगात देने लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार आमजन की परेशानियों के निदान के लिए बहुत ही समर्पित भाव से कार्य कर रही है। राहत प्रमाण-पत्र वितरण अवसर पर अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन. शर्मा ने कहा कि जिले में किसानों को दैनिक दस घंटे एवं अन्य वर्ग के उपभोक्ताओ को चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है, नए ग्रिड भी तैयार करने की मंजूरी मिल चुकी है। सभी पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को कोराना काल 2020 के अगस्त की स्थिति में लंबित बिलों को माफ किया जा चुका है। आभार कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने माना।

 

(उक्त जानकारी इंदौर जनसंपर्क द्वारा जारी की गई है )


Related





Exit mobile version