इंदौरः 24 घंटे में फिर मिले नौ पॉजिटिव, कोरोना से हुई दो की मौत लेकिन रिकॉर्ड में एक ही


कोरोना की वजह से इसके पहले शहर में अंतिम मौत 22 नवंबर को हुई थी जब सैन्यकर्मी के परिवार की महिला ने बीमारी से दम तोड़ा था। 24 मार्च 2020 को शहर में कोरोना का पहला मरीज मिला था। इसी दिन कोरोना से पहली मौत भी हुई थी।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-virus-indore

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 6700 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से नौ केस पॉजिटिव पाए गए।

इसके साथ ही मंगलवार को सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक हुई एक नई मौत सहित अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1395 हो गई है। मंगलवार को सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

फिलहाल 84 मरीज अभी भी शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। जो नए मरीज मिले हैं, मेडिकल टीम बुधवार को उनके घरों पर जाकर उनकी कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री खंगालेगी तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएगी। पॉजिटिव लोगों के परिवार के व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

बता दें कि शहर में कोरोना से सोमवार को दो लोगों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक मौत को ही रिकॉर्ड पर लिया है। दूसरे मरीज की मौत के मामले में पता लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कोरोना से हुई या किडनी फेल होने से। इसमें एक मौत की जानकारी भी एक दिन बाद बताई गई।

कोरोना की वजह से जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक का इलाज बॉम्बे अस्पताल में चल रहा था। 67 वर्षीय यह पुरुष करीब एक सप्ताह पहले किडनी की बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। जांच में उसमें कोरोना की पुष्टि हुई।

जानकारी के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण 80 प्रतिशत तक फैल चुका है। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोरोना की वजह से जिस दूसरे मरीज की मौत हुई है उसका इलाज शैलबी अस्पताल में चल रहा था।

35 प्रतिशत संक्रमण के साथ 11 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मधुमेह के मरीज इस शख्स में इलाज के दौरान संक्रमण 90 प्रतिशत तक बढ़ गया था। मंगलवार तड़के मरीज ने दम तोड़ दिया।

कोरोना की वजह से इसके पहले शहर में अंतिम मौत 22 नवंबर को हुई थी जब सैन्यकर्मी के परिवार की महिला ने बीमारी से दम तोड़ा था। 24 मार्च 2020 को शहर में कोरोना का पहला मरीज मिला था। इसी दिन कोरोना से पहली मौत भी हुई थी।


Related





Exit mobile version