दूसरी लहर का सबसे बड़ा आंकड़ा, 898 संक्रमित, पहले अस्पतालों में बैड नहीं थे अब बाज़ारों से दवा भी ख़त्म


बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 898 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6563 हो गई है वहीं  चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण बताई गई है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
corona in indore

इंदौर। जिले में कोरोना वायरस के कारण अब स्थितियां बिगड़ने लगीं हैं। जितने मरीज़ भर्ती हैं उन्हें पूरी तरह से इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहीं मरीज़ों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 898 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6563 हो गई है वहीं  चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण बताई गई है।

बुधवार को इंदौर शहर के नज़ारे देखकर यहां लोगों की चिंता होने लगी है। अब तक जो शहर अस्पतालों में बिस्तरों की कमी से जूझ रहा था वहां अब दवाओं की किल्लत भी नज़र आ रही है। इंदौर में बुधवार को रेमेडिसिवर इंजेक्शन के लिए बड़ी-बड़ी कतारें लगीं रहीं। दवा बाज़ार में हज़ारों की संख्या में लोग केवल इसी इंजेक्शन को लेने के लिए दुकानों के बाहर ख़ड़े थे लेकिन दुकानों में इंक्जेक्शन उपलब्ध नहीं थे।

वहीं नए संक्रमित होने वालों में से बहुत से ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन के दोनों या एक डोज़ तो लग ही चुका है। ऐसे में अब संक्रमण से बचने के लिए अपनी सुरक्षा अपने हाथ ही एक उपाय शेष है।

शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इंदौर में आठ कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए गए हैं। वहीं अब ग्रामीण इलाकों में भी हालत बिगड़ने लगे हैं। जिले की महू तहसील में बुधवार को 121 नए संक्रमित मिले हैं। महू शहर में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और गांवों में भी कमोबेश यही हालात हैं।

यहां व्यापारियों ने गुरुवार सुबह से स्वैच्छिक रुप से अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। व्यापारियों के मुताबिक वे सोमवार रात तक दुकानें बंद रखेंगे।

 

 





Exit mobile version