इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण थमता नज़र नहीं आ रहा है। हर बीतते दिन मरीज़ों के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। रविवार चार अप्रैल को 788 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 788 हो चुकी है। इस दौरान संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। फिलहाल शङर में 5589 सक्रिय संक्रमित हैं।
संक्रमण के चलते लगातार मौतें भी हो रहीं हैं हालांकि सरकारी आंकड़ों में मौतों की संख्या तेजी से नहीं बढ रही है लेकिन अस्पतालों से मृत्यु की ख़बरें आना लगातार जारी हैं। सरकारी आंक़ड़ों में 974 मौतें बताई जा रहीं हैं। इन आंकड़ों में रोज़ाना करीब दो मौतें जुड़ रहीं हैं जबकि ख़बरों के मुताबिक यह संख्या इससे कहीं अधिक है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों से प्रशासन परेशान है और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में अगर स्थिति नहीं सुधरी तो प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।
हालांकि स्थिति सुधरते दिखाई नहीं दे रही है। ज्यादातर लोग कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक तो हो रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग ऐसा नहीं भी कर रहे हैं। राउ क्षेत्र की शराब दुकान पर ऐसा ही नज़ारा था।
दरअसल इंदौर में लॉक डाउन के चलते शराब दुकानें बंद थीं ऐसे में लोग शराब लेने के लिए राउ पहुंच गए जो कि ग्रामीण सीमा में आता है। यहां शराब दुकान खुली थी और शराब के शौकीन यहां उमड़ पड़े। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं तो बात कलेक्टर तक पहुंची। जिन्होंने कुछ ही देर में यहां कार्रवाई भी शुरु करवा दी।
राऊ में शराब दुकान में भीड़ के मामले पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने संज्ञान लिया है। फैलते कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से इस शराब दुकान में कोविड मापदंडों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्रित की गई @IndoreCollector #IndoreFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/wqZMM5o4eh
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 4, 2021
हालांकि इसे लेकर सरकार और प्रशासन की जमकर फजीहत भी होती रही। सोशल मीडिया पर लोगों ने शासन का मज़ाक बनाया।
कोरोना फैलाते मंदिर-मस्जिद….कोरोना से बचाती मधुशाला…..
शिवराज का अनूठा मॉडल….राऊ में लॉक डाउन के दौरान शराब दुकान पर उमड़ी भीड़ को देखकर आप समझ जाएंगे शिवराज सरकार की कथनी और करनी के फर्क को…..@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @jitupatwari @sajjanvermaINC pic.twitter.com/ueac73gd4c
— Dr Dharmendra Bajpai (@dbajpaiINC) April 4, 2021
जनसंपर्क द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस शराब दुकान पर कोविड मापदंडों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्रित की गई इस पर कलेक्टर ने आबकारी विभाग और संबंधित शराब दुकान के ठेकेदार दोनों पर कार्यवाही की है। कलेक्टर ने इस इलाक़े के आबकारी उपनिरीक्षक आशीष जैन को निलंबित कर दिया है वहीं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने दंड स्वरूप अगले 24 घंटे तक यह शराब दुकान बंद रखने के आदेश भी दिए हैं। कलेक्टर ने कठोर लहजे़ में कहा है कि किसी भी स्तर पर कोविड मापदंडों के उल्लंघन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।