छोटे शहरों में भी बढ़ने लगे हैं संक्रमित, प्रदेश में 7597 नए मामले


इंदौर में सबसे ज्यादा 2047 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 1341 और ग्वालियर में 725 केस आए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43973 हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में 7597 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा इस बीच पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 3 मौतें रिपोर्ट हुईं हैं। इसके साथ ही संक्रमण की दर 9.81% तक पहुंच गई है।

मंगलवार को इंदौर में सबसे ज्यादा 2047 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 1341 और ग्वालियर में 725 केस आए हैं। सागर जिले में सात बच्चों के साथ 233 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उज्जैन में 215, धार जिले में 102, बड़वानी में 109,  छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव आए हैं। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया भी संक्रमण का शिकार हुए हैं।

भोपाल में 1341 नए केस मिले, जो कि सोमवार के 1339 केसों के मुकाबले दो ही ज्यादा हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में करीब 2 हजार कोरोना टेस्ट कम हुए। मंगलवार को जहां 5114 जांचें हुईं तो सोमवार को ये करीब 7 हजार हुई थीं। इंदौर में लगातार दूसरे दिन दो हजार के पार नए कोरोना मरीज आए। एक दिन पहले 2106 पॉजिटिव मिले थे। यहां संक्रमण दर 18.34% हो गई है।

ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, जिला अस्पताल और प्राइवेट लैब में मंगलवार को हुई 3784 सैंपल की जांच में 725 पॉजिटिव पाए गए। इनमें 642 संक्रमित ग्वालियर के हैं। संक्रमण के शिकार एक बुजुर्ग ने जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक चारशहर का नाका ग्वालियर निवासी जगन्नाथ (65) बताए गए हैं। सांस की तकलीफ के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर उनकी जांच कराई गई। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जयारोग्य में भर्ती कराया गया था।

  (इनपुटः दैनिक भास्कर)


Related





Exit mobile version