इंदौर: बीते 13 दिनों में सामने आए 70 केस, अब भी 55 मरीज हैं कोरोना संक्रमित


सोमवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पांच लोग डिस्चार्ज जरूर हुए, लेकिन इतने ही नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 55 पर ही टिकी हुई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दिसंबर के शुरुआती 13 दिनों में संक्रमितों की संख्या 70 तक पहुंच चुकी है।

सोमवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पांच लोग डिस्चार्ज जरूर हुए, लेकिन इतने ही नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 55 पर ही टिकी हुई है। दिसंबर में अब तक 11 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से छह फिलहाल एक्टिव और एसिम्प्टिक हैं।

सोमवार को जो पांच नए मरीज मिले हैं उनमें से पलासिया व विजयनगर में दो-दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक अन्य क्षेत्र का है।

सोमवार को 4723 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 4710 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इंदौर में अब तक 1 लाख 53 हजार 422 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 51 हजार 974 स्वस्थ हो चुके हैं।

RRT (रैपिड रिस्पांस टीम) अब बच्चों पर ज्यादा नजर रख रही है यानी अगर वे संक्रमित हैं तो कौन से स्कूल या कोचिंग सेंटर जाते थे, कौन सी क्लास में हैं, इसकी पूरी छानबीन की जा रही है, ताकि कॉन्टैक्ट हिस्ट्री हासिल कर संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

दूसरी ओर, जो पांच नए मरीज मिले हैं, आज मेडिकल टीम उनके घरों पर जाकर उनकी कॉन्टैक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के साथ उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी। इसके साथ ही उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।



Related