इंदौर: 5 साल की बच्ची समेत 7 नए कोरोना पॉजिटिव, 12 दिन में 65 केस जिसमें 11 बच्चे शामिल


इस माह के शुरुआती 12 दिनों में ही 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि रविवार को छह लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 55 हो गई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तेजाजी नगर में रहने वाली पांच साल की बच्ची भी शामिल है।

इस माह के शुरुआती 12 दिनों में ही 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि रविवार को छह लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 55 हो गई है।

दिसंबर में अब तक 11 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से छह अभी अस्पताल में भर्ती हैं और सभी एसिम्प्टमेटिक हैं। नाइजीरिया से लौटे 8 और 14 साल के भाई-बहन अलग-अलग वार्ड में आइसोलेट किए गए हैं। बच्चों की मां का तीसरी बार लिया गया सैंपल भी निगेटिव आया है।

रविवार को 5732 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 5716 की रिपोर्ट निगेटिव रही। राजेंद्र नगर, पलासिया में नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ अब तक इंदौर में 1 लाख 53 हजार 417 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 1 लाख 51 हजार 969 स्वस्थ हो चुके हैं।

RRT (रैपिड रिस्पांस टीम) अब बच्चों पर ज्यादा नजर रख रही है यानी अगर वे संक्रमित हैं तो कौन से स्कूल या कोचिंग सेंटर जाते थे, कौन सी क्लास में हैं, इसकी पूरी छानबीन की जा रही है, ताकि कॉन्टैक्ट हिस्ट्री हासिल कर संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

दूसरी ओर, जो पांच वर्ष की बालिका मिली है उसके बारे में पता चला है कि उसका स्कूल में एडमिशन नहीं कराया गया था। RRT (रैपिड रिस्पांस टीम) द्वारा उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि कहीं उनमें से कोई संक्रमित तो नहीं हुआ है।


Related





Exit mobile version