इंदौरः रविवार को मिले 645 कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3182 पहुंची


इंदौर में एक जनवरी से आठ जनवरी के बीच 65 हजार 319 सैंपलों की जांच हुई है जिनमें 2981 संक्रमित मिले हैं यानी जनवरी के आठ दिन में शहर में औसतन 4.56 फीसदी संक्रमण दर रही है जो लगातार बढ़ भी रही है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटों यानी रविवार को कोरोना संक्रमण के 645 नए मरीज मिले हैं। रविवार को केवल 9602 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 645 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

इन आंकड़ों को मिला लिया जाए तो इंदौर जिले में अब तक एक लाख 57 हजार 417 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि इनमें से 1397 लोगों की मौत पहली लहर से अब तक हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इंदौर जिले में 3182 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश पॉजिटिव मरीज घर पर ही आइसोलेटेड हैं। ऐसे लोग जिनके घर छोटे हैं और आइसोलेशन में रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, उनको ही राधास्वामी कोविड केयर सेंटर पर रखा गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि ज्यादातर संक्रमितों में बीमारी के कोई खास लक्षण नजर नहीं आ रहे और जिन मरीजों में हल्के लक्षण हैं भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही।

जनवरी के शुरुआती आठ दिन में शहर में भले ही तीन हजार के लगभग संक्रमित मिले हों, लेकिन रविवार को अस्पतालों में सिर्फ 163 मरीज भर्ती थे जिनमें से 82 मरीज सिर्फ राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे और इन मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं।

इंदौर में एक जनवरी से आठ जनवरी के बीच 65 हजार 319 सैंपलों की जांच हुई है जिनमें 2981 संक्रमित मिले हैं यानी जनवरी के आठ दिन में शहर में औसतन 4.56 फीसदी संक्रमण दर रही है जो लगातार बढ़ भी रही है।



Related