इंदौरः 24 घंटे में मिले 621 कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2683 पहुंची


शनिवार को 8600 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 621 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में अब तक 32 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिनमें 1 लाख 56 हजार 772 संक्रमित पाए गए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona-january

इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 621 नए मामले मिले हैं।

शनिवार को 8600 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 621 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में अब तक 32 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिनमें 1 लाख 56 हजार 772 संक्रमित पाए गए हैं।

राहत की बात यह है कि इनमें से एक लाख 52 हजार 629 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, संक्रमण बढ़ने के साथ ही उपचाररत मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। फिलहाल शहर में 2683 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

100 से ज्यादा सेंटरों पर लगेंगे बूस्टर डोज – 

कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार से शहर में 100 से ज्यादा सेंटरों पर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाई जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों को दोनों डोज लगे 39 सप्ताह बीत चुके हैं, वे ही बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही 96 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।

केंद्र सरकार ने बीते दिनों बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी योजना बनानी शुरू कर दी थी। मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी बीएस सैत्या ने कहा कि बुजुर्गों के लिए केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं।



Related