इंदौरः 24 घंटे में मिले 618 कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हुई


618 नए मरीज मिलने के साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई जबकि 113 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अभी 93 मरीज (4.18 फीसदी) एडिमट हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-virus-indore

इंदौर। इंदौर शहर में बीते दो दिनों में 500-500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को 618 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 6.73 फीसदी हो गई है जो एक दिन पहले 6.63 फीसदी थी।

618 नए मरीज मिलने के साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई जबकि 113 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अभी 93 मरीज (4.18 फीसदी) एडिमट हैं। इसके पूर्व दूसरी लहर में 25 मई को 623 कोरोना पॉजिटिव आए थे।

ध्यान देने वाली बात यह कि बीते दस दिनों से 10 से ज्यादा ऐसे रिहाइशी क्षेत्र हैं जो हॉट स्पॉट बने हुए हैं और यहां से रोजाना 25 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं।

प्रशासन ने तय किया है कि जिन रहवासी क्षेत्रों में अधिक केस निकलेंगे उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। पिछली लहर में संक्रमण बढ़ने पर मरीजों की हालत अचानक गंभीर हो रही थी, लेकिन राहत की बात है कि इस बार वायरस अधिक नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।

शुक्रवार को भले ही नए मरीज 618 मिले हों, लेकिन राहत वाली बात यह रही है कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है और न ही किसी के गंभीर होने की सूचना है।

फिर भी स्वास्थ्य विभाग और डाक्टरों का कहना है कि लोगों को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहिए। आशंका जताई जा रही है कि अभी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा, लेकिन अधिकांश एसिम्प्टोमैटिक ही रहेंगे।


Related





Exit mobile version