इंदौर। इंदौर जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण काबू में आता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 504 जा पहुंचा है। शुक्रवार को संदिग्ध कोरोना मरीजों के 8296 सैंपलों की जांच की गई।
शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अब तक शहर में 14 लाख 47 हजार 559 सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 48 हजार 952 सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं।
हालांकि, राहत की बात यह है कि एक लाख 42 हजार 410 मरीज इस गंभीर बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में भी 1267 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केयर सेंटर्स से डिस्चार्ज हुए हैं।
शुक्रवार को कोरोना की वजह से चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई और इसे मिलाकर अब तक शहर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1335 हो गई है। इधर उपचाररत मरीजों की संख्या भी 5207 पर पहुंच गई है।