इंदौर। देश में कोरोना का 47239 संक्रमित मिले हैं। यह पांचवीं बार है जब देश में चालीस हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। वहीं मध्यप्रदेश में 1502 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां इंदौर जिला सबसे आगे है जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना के 477 संक्रमित आए हैं और पहली बार यह आंकड़ा चार सौ के पार पहुंचा है। संक्रमण बढ़ रहा है और इस बीच अस्पताल भर रहे हैं और क्षेत्र के ज्यादातर अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ आने लगे हैं।
इंदौर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2240 मरीज़ों का इलाज जारी है और मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं। इस बीच मंगलवार को 411 मरीज़ ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीज़ों की कहानियां भी परेशान करने वाली हैं।
अस्पतालों का खर्च एक बार फिर मरीज़ों की कमर तोड़ रहा है। कुछेक मरीज़ों ने बताया कि कैसे उन्हें अस्पताल में कुछ दिन रहने के ही दो-तीन लाख रुपये तक देने पड़े हैं।इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फिलहाल कोरोना की पहुंच कम है।
हालांकि महू तहसील में कोरोना का संक्रमण सबसे ज़्यादा नजर आ रहा है। यहां पिछले दो दिनों से तकरीबन चालीस मरीज़ मिल रहे हैं। इस बीच तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की भी ख़बर है। हालांकि तहसील के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक इन मौतों को आंकड़ों में नहीं जोड़ा गया है।
तीस लाख की आबादी वाला इंदौर शहर और तकरीबन तीन लाख की आबादी वाली यहां की महू तहसील। बीते साल महू तहसील में कोरोना के मामलों ने सभी को हैरान कर दिया था।
यहां साढ़े तीन हज़ार के आसपास लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और यहां करीब 79 लोगों की मौत हो चुकी है। तहसील का यह आंकड़ा कई दूसरे बड़े जिलों से भी ज्यादा था और फिलहाल मिल रहे संक्रमितों के मुताबिक यहां एक बार फिर संख्या बढ़ रही है।