इंदौर। शहर में सोमवार को 387 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से मार्च के 22 दिनों में 5138 नए संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि इस दौरान मृत्यु दर में 0.22 प्रतिशत है जो राहत की बात है।
इंदौर में कुल संक्रमितों मरीजो की संख्या 64896 तक जा पहुंची है। वहीं दूसरी ओर एक संक्रमित की मौत हो जाने के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 945 तक जा पहुंची है।
इस बीच इंदौर प्रशासन ने मास्क लगाने को लेकर और सख्ती कर दी है। इसके लिए अब दो सौ के बजाय चार सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इस बीच प्रशासन से व्यापारियों ने लॉकडाउन न करने की अपील की है।
व्यापारियों के मुताबिक लॉकडाउन से व्यापार खत्म होने से बेहतर है कि वे और उनके ग्राहक मास्क पहनें और दूसरे सभी नियमों का पालन करें।
वहीं सीएम के निर्देश के तहत मंगलवार से अगले सात दिनों तक सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजेगा। यह सायरन लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सैनिटाइजेशन करने की याद दिलाएगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता का परिचय देते हुए एकजुट प्रयास करें। कोरोना से रोकथाम के लिए मास्क पहनना बेहद ज़रूरी है।
इंदौर में सोमवार रात को कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित पुलिस व प्रशासन के सभी आला अधिकारी सड़कों पर उतरे और उन्होंने नाइट कर्फ्यू लगने से कुछ देर पहले शहर के मध्य क्षेत्र में घूमकर स्थिति का जायजा लिया।
राजबाड़ा से लेकर सराफा और जवाहर मार्ग पर प्रशासन और पुलिस साथ मे पहुंची। हालांकि इस दौरान शकर बाजार में एक व्यापारी बहस करता नजर आया। व्यापारी की दुकान को सील कर दिया गया है, लेकिन प्रशासन की मंशा है कि लोग स्वयं ही इन नियमों का पालन करें।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अधिकांश लोग मास्क लगा रहे हैं लेकिन उनमें से कई लोग मास्क नाक के नीचे या मुंह के नीचे रख रहे हैं जो कि गलत है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती की जाएगी। फिलहाल, इंदौर में प्रशासन अब सख्त है और सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद सभी से मास्क पहनने को लेकर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है।
फिलहाल इंदौर शहर में उपचाररत मरीजों की संख्या 2176 तक जा पहुंची है। हालांकि राहत की बात यह है कि सोमवार को 345 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी भी हुई।
आज गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा #COVID19 संक्रमण की रफ़्तार रोकने के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन के क्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा नवीन आदेश जारी किया गया है।उन्होंने 30 अप्रैल तक के लिए इंदौर ज़िले में #जनसुनवाई भी स्थगित कर दी है। #IndoreFightsCorona pic.twitter.com/R6xLeJWNVF
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 22, 2021
प्रशासन और सरकार इस बात से चिंतित है कि हर रोज कोरोना के पॉजिटिव मरीज तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है खतरा टला नहीं है बल्कि बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कई फैसले लिये जा रहे हैं और जनसुनवाई टाल दी गई है।