इंदौर। शहर में बीते 24 घंटों में 10146 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच की गई जिसमें 338 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और संक्रमण से चार व्यक्तियों की मौत हुई।
मंगलवार को शासन द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 14 लाख 80 हजार 761 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं जिनमें से एक लाख 50 हजार 516 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मंगलवार को 712 मरीज विभिन्न हॉस्पिटल व कोविड सेंटर्स से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या एक लाख 46 हजार 141 हो चुकी है।
फिलहाल 3028 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा 8113 के पार हो गया है।
वहीं पूरे मध्यप्रदेश में एक जून को 991 पॉजिटिव केस मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 75 दिन बाद एक हजार से नीचे आया है।
साथ ही एक्टिव केस घटकर 17 हजार 136 हो गए हैं। अस्पतालों में अब 7 हजार से कम मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले प्रदेश में 30 मार्च को 917 केस मिले थे।
प्रदेश में इंदौर को छोड़कर शेष 51 जिलों में 7 दिनों की पॉजिटिविटी दर 5% या उससे कम है। सरकारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों ने दम तोड़ा है।
31 जिलों में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई, जबकि 10 जिलों में सिर्फ 1-1 मौत हुई है। महानगरों की बात करें, तो इंदौर और जबलपुर में 4-4 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं भोपाल और ग्वालियर में 2-2 लोगों की कोरोना से जान गई है।