इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में 8400 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
राहत की बात यह रही कि कोरोना बुलेटिन के मुताबिक बीते 12 दिनों से संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई।
सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 20 लाख 05 हजार 383 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं।
इनमें से एक लाख 52 हजार 970 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सोमवार को पांच मरीज स्वस्थ होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे और अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या एक लाख 51 हजार 547 हो चुकी है।
फिलहाल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज शहर के कई अस्पतालों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में चल रहा है।
अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1391 हो चुकी है।