MP: इंदौर में 1905 तो भोपाल में 1508 कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में पांच की मौत


स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 71,313 सैंपलो की जांच में 7,763 मरीज मिले हैं जो बुधवार के मुकाबले 1769 कम हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-virus-2022

भोपाल/इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 1905 नए मरीज मिले, जबकि दो की मौत हो गई। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 1420 पहुंच गया। 2835 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16,083 हो गई है।

इंदौर में 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो चार दिन से डायबिटीज सहित अन्य बीमारी और कोविड संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती थे।

69 वर्षीय बुजुर्ग जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ह्रदय संबंधित बीमारी के कारण साल 2007 से ही बिस्तर पर थे और कोविड संक्रमण के उपचार के लिए आठ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, उनकी भी कोविड संक्रमण से मौत हुई।

वहीं, शुक्रवार को भोपाल में 1508 नए संक्रमित मिले, जो गुरुवार की तुलना में 349 कम है। केस कम होने की बड़ी वजह सैम्पलिंग कम होना है। शुक्रवार को सिर्फ 4298 सैंपल जांचे गए, जबकि एक दिन पहले 7218 नमूनों की जांच हुई थी।

दूसरी तरफ, रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिला है।

इन 5 मरीजों में से 2 विदेश से लौटे लोग हैं। 3 अन्य लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। 80 साल की एक महिला की मौत भी रिपोर्ट हुई है। यहां 120 नए पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 4 साल के दो बच्चे और 9 साल का एक बच्चा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 71,313 सैंपलो की जांच में 7,763 मरीज मिले हैं जो बुधवार के मुकाबले 1769 कम हैं।

इसके पहले 434 मरीज बुधवार को घटे थे। हफ्ते भर पहले 24 घंटे में मिलने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार से ऊपर पहुंचने के बाद अब गिरावट आ रही है।



Related