इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है। जिले में अब तक 1 लाख 1 हज़ार 751 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। वहीं शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 1824 नए संक्रमितों की जानकारी दी गई है।
इसके अलावा चार लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही शनिवार को 1278 मरीज़ विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को गए हैं। इसके साथ ही अब तक डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीज़ों की संख्या 88168 हो चुकी है। जिले में फिलहाल 12484 सक्रिय संक्रमित हैं।
वहीं भोपाल की बात करें तो शनिवार को 1802 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 1004 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। चौबीस घंटों के दौरान यहां पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि शहर के भदभदा श्मशान घाट पर शनिवार को करीब सौ शवों का अंतिम संस्कार होने की ख़बर है। इनमें से ज्यादातर की मौत का कारण कोरोना संक्रमण ही बताया जा रहा है।
वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को रिकवरी दर कुछ सुधरी है। हालांकि चौबीस घंटों में यह दर .15 प्रतिशत ही बेहतर हो सकी है। इसके साथ ही संक्रमण की दर भी कम हुई है। वहीं संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा बताया जा रहा है।
प्रदेश की रिकवरी दर शुक्रवार को 80.41 प्रतिशत थी, जो आज बढ़ कर 80.56 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। प्रदेश में 22 अप्रैल को पॉजीटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत, 23 अप्रैल को 23.76 प्रतिशत और 24 अप्रैल को पॉजीटिविटी रेट 23.11 प्रतिशत रहा। #MPFightsCorona
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 24, 2021
सीएम श्री चौहान ने कहा कि प्रतिदिन स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। गत 19 अप्रैल को 6836, 20 अप्रैल को 8936, 21 अप्रैल को 9035, 22 अप्रैल को 9620, 23 अप्रैल को 10 हजार 833 और 24 अप्रैल को 11 हजार 91 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुँचे हैं।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 24, 2021
इससे अलावा इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के नेता पत्रकारों के सवालों से नाराज़ नज़र आए।
रेमडिसीवर इंजेक्शन के सवाल पर पत्रकार वार्ता छोंडकर भागे शिवराज के मंत्री और बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष।
याद दिला दें ! ये वही मंत्री हैं जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुये कोरोना महामारी के बीच बैंगलोर जाकर जनादेश का सौदा किया था।
जयचंद लूट रहे मज़ा,
जनता काट रही सजा। pic.twitter.com/UX5MD4n8e8— MP Congress (@INCMP) April 24, 2021
नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे और मंत्री तुलसी सिलावट से जब रेमेडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछे तो मंत्री और नगर अध्यक्ष नाराज़ होकर उठकर चले गए। भाजपाई नेताओं के इस रवैये की ख़ासी आलोचना भी हुई। इस पर कांग्रेस ने ख़ूब तंज़ कसे।