इंदौरः बीते 24 घंटे में 1817 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 7 लोगों की मौत


मंगलवार को सात लोगों की मौत होने के साथ ही अब तक संक्रमण से 1176 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 12930 पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1817 नए मामले मिले और इस महामारी से सात लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 10015 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 8135 सैंपल निगेटिव पाए गए।

मंगलवार को 582 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जबकि अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1लाख 5 हजार 796 हो चुकी है।

मंगलवार को सात लोगों की मौत होने के साथ ही अब तक संक्रमण से 1176 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 12930 पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है।

दूसरी तरफ, इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने राधस्वामी सत्संग परिसर में बने मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और उन्होंने वहां तैनात शासकीय अमले, सेवादारों व मरीजों से मुलाकात की।

मंत्री ने यहां भर्ती मरीजों से अलग-अलग चर्चा की और उनके इलाज व भोजन आदि सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।


Related





Exit mobile version