बीते 24 घंटों में मिले 1782 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मामले 12 हजार के पार

DeshGaon
इन्दौर Published On :
Indore covid-19

इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है और बीते 24 घंटे में 1782 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की जान भी गई है।

शहर में गुरुवार को कोरोना के 1782 नए मरीज मिले। अब तक कुल 98 हजार 112 मरीज मिले हैं। हालांकि एक्टिव मरीज 12 हजार 425 हैं। एक ही दिन में 6 लोगों की मौत भी हो गई। इन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या अब 1085 हो चुकी है।

दूसरी तरफ देश में गुरुवार को 3,31,904 नए संक्रमित मिले जबकि 2,254 मौतें हुईं हैं। अब तक देश में कुल 1,62,56,893 मरीज मिले हैं। वहीं 1,36,38,824 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 67,013 नए मरीज मिले जबकि 568 नई मौतें हुईं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में आईसीयू, एचडीयू सहित ऑक्सीजन बेड पर बुधवार तक 19172 मरीज भर्ती थे, इसमें से 6190 मरीज अकेले इंदौर के अस्पातलों में भर्ती हैं।

यह आंकड़ा प्रदेश का 32 फीसदी है। यहां के 110 सरकारी व निजी अस्पतालों में करीब 50 फीसदी मरीज बाहर के जिलों से आए हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी इंदौर को डिमांड के अनुसार ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दोनों नहीं मिल रहे हैं।

हालात यह हैं कि अब तो अस्पताल भी नए मरीजों को भर्ती करने से कतरा रहे हैं। रात में जामनगर से 30 टन ऑक्सीजन का टैंकर आने के बाद अस्पतालों को सप्लाई की गई है।


Related





Exit mobile version