इंदौर। इंदौर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1597 नए मरीज मिले हैं जबकि इस बीमारी से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मंगलवार को कुल 9876 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 8218 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 1597 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रशासन द्वारा रात में जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को स्वस्थ होने पर 936 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले में 1 लाख 31 हजार 707 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1227 हो गई है।
इंदौर जिले में फिलहाल 17 हजार 514 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई है। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 6 हजार 679 पहुंच गया है। कोरोना से मई के 11 दिनों में 867 मौतें हो चुकी हैं।
हालांकि पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। 11 मई को यह 14% हो गया जो 10 मई को घटकर 15% दर्ज किया गया था जो मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच चुका था।