इंदौरः बीते 24 घंटे में मिले 1262 नए कोरोना पॉजिटिव, पांच मरीजों की मौत


इंदौर जिले में बीते 24 घंटे में 9761 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 1262 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पांच संक्रमितों की मौत हो गई।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
corona-in-india

इंदौर। इंदौर जिले में बीते 24 घंटे में 9761 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 1262 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पांच संक्रमितों की मौत हो गई।

सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 13 लाख 46 हजार 93 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं जिनमें से 1 लाख 40 हजार 447 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सोमवार को 2121 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए और इस तरह से अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 1 लाख 26 हजार 362 हो चुकी है।

फिलहाल 12811 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1274 हो चुकी है।


Related





Exit mobile version