इंदौर: 24 घंटे में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, 22 दिन में मिल चुके हैं 154 केस


अब जो नए मरीज मिले हैं, उनमें अधिकांश ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और ये सभी एसिम्प्टिमैटिक हैं। दिसंबर माह के 22 दिन में 154 केस मिल चुके हैं और दो मौतें भी दर्ज हो चुकी हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona-january

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। पांच मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या 91 तक पहुंच चुकी है।

अब जो नए मरीज मिले हैं, उनमें अधिकांश ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और ये सभी एसिम्प्टिमैटिक हैं। दिसंबर माह के 22 दिन में 154 केस मिल चुके हैं और दो मौतें भी दर्ज हो चुकी हैं। हालांकि, एक मौत की पुष्टि प्रशासन ने अभी तक नहीं की है।

गुरुवार को नए मरीजों के घर मेडिकल टीमें जाएंगी तथा उनकी कॉन्टेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालेगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएगी। इनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

इस बीच प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं, हाथों को सैनिटाइज करते रहें और आवश्यक दूरी बनाकर रखें तथा खुद की व दूसरों के स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखें।


Related





Exit mobile version