इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटों में 10156 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 1072 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 13 लाख 65 हजार 705 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 1 लाख 42 हजार 672 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बुधवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों से 2110 मरीज डिस्चार्ज किए गए और इस तरह से अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 1 लाख 30 हजार तीन हो चुकी है।
फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर केंद्रों पर 11383 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है और अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1286 हो चुकी है।
वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो रही है और बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4952 नए केस मिले हैं, जो 30 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 9 अप्रैल को 4986 केस मिले थे।
हालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। प्रदेश में 19 मई को 88 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा 14 मौतें भोपाल में हुईं। इससे पहले 3 मई को 12 मौतें हुई थीं।
मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 72,725 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1072, भोपाल में 693, ग्वालियर में 135 और जबलपुर में 336 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 7, इंदौर में 5, ग्वालियर और जबलपुर में 2 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।