भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कैलाश विजयवर्गीय के पास से पश्चिम बंगाल का स्वतंत्र प्रभार छीन लिया है। अब कैलाश विजयवर्गीय के साथ अमित मालवीय है पश्चिम बंगाल के मामले देखेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा घोषित राज्य प्रभारियों की नई लिस्ट के अनुसार बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय अब पश्चिम बंगाल के मामलों में कैलाश विजयवर्गीय को सहयोग करेंगे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि, “तीसरी बार मुझे बंगाल का प्रभार मिला है। वहां सरकार बनानी है।”
बच्चों के साथ और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर दीपावली मनाना बहुत पुरानी परंपरा है हमारी… लगातार तीसरी बार मुझे बंगाल का प्रभार मिला है। वहां सरकार बनानी है: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय #इंदौर, म.प्र. pic.twitter.com/yOmD0h3Vf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
इससे पहले उन्होंने फिर से बंगाल का प्रभार मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया था। विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा था –भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त सम्मानीय प्रभारी एवं सह प्रभारी कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं, मझे पुनः पश्चिम बंगाल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का हार्दिक आभार।
भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त सम्मानीय प्रभारी एवं सह प्रभारी कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं, मझे पुनः पश्चिम बंगाल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का हार्दिक आभार । pic.twitter.com/I7BtgxL5UN
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) November 14, 2020
बता दें कि, बीते दिनों बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर हमला बोला था। इस हमले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था। विजयवर्गीय ने लिखा था कि, बिहार के नतीजों से लगता है बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बौखला गई है। बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अब प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला! हम डरेंगे नहीं झुकेगा नहीं!
बिहार के नतीजों से लगता है @MamataOfficial और बौखला गई है।
बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अब प्रदेशाध्यक्ष @DilipGhoshBJP पर हमला!
हम डरेंगे नहीं झुकेगा नहीं!
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) November 12, 2020
बता दें कि पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के अन्य नेताओं पर उस वक्त हमला हुआ जब वह पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से जब गुजर रहे थे, तो उस दौरान उनके काफिले पर कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंके। पत्थर लगने से उनकी गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।